मैंने कब कहा यह मातृभूमि मेरा देश नहीं
मैंने कब कहा अमन चैन मेरा सन्देश नहीं
मैंने कब कहा हम मह्देशी का अपना देश नहीं
मैंने कब कहा भाईचारा सदभाव मेरा उपदेश नहीं
यह प्यारा धरती है मेरा यह सारा गगन है मेरा
यह निराला अमन है मेरा यह चमन है मेरा
यह मिटटी का कणकण है मेरा यह वतन है मेरा
यह तो तनमन है मेरा यह श्रद्धा सुमन है मेरा
मैंने कब कहा मेरे मधेश माँ को कब्ज़ा करलो
मैंने कब कहा मेरे मधेश माँ की नाम बदलदो
मैंने कब कहा हम मधेशी का पहचान बदलदो
मैंने कब कहा हम पर गुलामी का लगाम लगादो
दर्द मेरे सीनेमें भी होती है जब मेरी माँ रोति है
तुने जुल्म बहुत ढाया है कदम कदमपे हमे रुलाया है
तेरे साम्राज्य की अब अंत है आजादी की पथ प्रसस्त है
हमारी अपनी भाषा भेष है हमारा अपना धरती मधेश है
रचनाकार:-प्रभात राय भट्ट
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें